बाँस का झुरमुट बजाता सीटियाँ
यह हवा सुलगा रही अंगीठियाँ
बुर्ज पर जो चढ़ गए, अंधे हुए
हैं हमारे खून से तर सीढ़ियाँ
कुछ, सिगारों-सिगरटों से पूछतीं
कान में खोंसी हुईं ये बीड़ियाँ
आपने बंजर बनाई जो धरा
जन्मती वह कीकरों की पीढ़ियाँ
पर्वतों पर है धमाकों का समाँ
घाटियों में घनघनाती घंटियाँ (85)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें