टोपी वाले नटवर नागर ! मेरे तुम्हें प्रणाम
वर्दी वाले तेरे चाकर, मेरे तुम्हें प्रणाम
उनके पास न कानी कौड़ी, फूटा नहीं छदाम
तुम सारे रत्नों के सागर, मेरे तुम्हें प्रणाम
उनकी तलवारों का पानी, फीका नहीं हुजूर
तुम बारूदी अकबर-बाबर, मेरे तुम्हें प्रणाम
दीवारों पर लिखे उन्होंने, युद्ध-क्रांति-संग्राम
पढ़े नहीं तुमने दो आखर, मेरे तुम्हें प्रणाम
वह देखो उस पार जल उठी, एकाएक मशाल
डूब रही है भरकर गागर, मेरे तुम्हें प्रणाम (79)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें