फ़ॉलोअर

शनिवार, 3 जून 2023

दर्द भले कितना ही सहना

दर्द भले कितना ही सहना

झूठों को मत सच्चे कहना


कुर्सी तो आनी जानी है

अपराधी की ओर न रहना


वोटों की खातिर सैंया जी

साँप पालते, सुन री बहना


वे मायावी मगरमच्छ हैं

आँसू में उनके मत बहना


यह जो ताशमहल रचते हो

निश्चित है इसका तो ढहना


लाक्षागृह तो बना रहे हो

पड़े न तुमको इसमें दहना


सुनो, न्याय का शासन केवल

लोकतंत्र का सच्चा गहना

1 टिप्पणी:

Dr. Mulla Adam Ali ने कहा…

दर्द भले कितना ही सहना, वाह! बहुत सुन्दर कविता सर जी।