फ़ॉलोअर

रविवार, 11 जून 2023

क्यों यह गुंबद बनवाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म

क्यों यह गुंबद बनवाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म

किसकी बेटी दफ़नाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म


बत्तिस-बत्तिस टुकड़े करके फ्रिज़ में बर्फ जमाई थी

किस दिवार में चिनवाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म


राजनीति के गलियारों में उड़ती रूहें पूछ रहीं  

लाश कहाँ पर धुनवाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म


जिसका चीर हरण करके बेखौफ दरिंदे नाच रहे

क्यों ना उसकी सुनवाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म


शहर शहर जो आग लगी है हर पर्वत हर घाटी में

किसकी ख़ातिर सुलगाई है, बतलाओ मुग़ले आज़म 


भाग्य विधाता की अर्थी पर डाल रहे जो इज़्ज़त से

चादर किससे बुनवाई है, बतलाओ मुगले आज़म 

                            (11 जून, 2023)

कोई टिप्पणी नहीं: